बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आज (1फरवरी) से शुरू हो रही है. लेकिन परीक्षा की शुरुआत से पहले नालंदा जिले से एक छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है. दरअसल, बिहार शरीफ में इंटर का रजिस्ट्रेशन रद्द होने और एडमिट कार्ड नहीं आने से परेशान छात्र ने तीन मंजिला मकान से छलांग लगा दी.छात्र की मृत्यु के बाद उसके परिवार में तहलका मचा हुआ है. मृतक छात्र की पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.पूरा मामला सोहसराय थाना इलाके का है. शुक्रवार को छात्र सुमित कुमार प्रतिदिन की तरह अपने कुछ दोस्तों के साथ किसान लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए गया था. रात 10.00 बजे तक लाइब्रेरी में पढ़ाई होती है, लेकिन उससे पहले ही सुमित लाइब्रेरी रूम से बाहर निकला और काफी देर तक वापस नहीं लौटा.जब सुमित के दोस्त उसे खोजने के लिए लाइब्रेरी से बाहर आए तो उसका शव गेट के पास पड़ा हुआ था. दोस्तों ने बताया कि सुमित को इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होना था. किसी वजह से उसका रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया और उसे एडमिट कार्ड नहीं मिला, जिसकी वजह से सुमित तनाव में आ गया था.
दोस्तों द्वारा कई बार समझाने पर भी उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था.
सुमित का बोलना था कि अब सभी दोस्त बिछड़ जाएंगे, वो सालभर पीछे हो जाएगा.डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि स्थानीय पुलिस को मामले की खबर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सुमित के दोस्त उसे सदर अस्पताल ले गए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर सुमित के परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे.
पूछताछ के क्रम में पता चला कि सुमित किसान लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था, मगर इंटर का एडमिट कार्ड नहीं आने पर वो तनाव में था. इसी को लेकर सुमित ने लाइब्रेरी से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.