चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दिलीप कुमार के घर के पहुंचे. इसके बाद उनकी (दिलीप कुमार) पत्नी को बचाया गया. जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामा-भांजी की आग से झुलसकर मृत्यु हो गई थी.पूरा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली गरम चौक का है. मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके के बटरोल के रहने वाले दिलीप कुमार पिछले एक वर्ष से किराए के मकान में रह रहे थे. उनकी 17 वर्षीय भांजी शालू कुमारी भी मामा-मामी के साथ रहकर इंटर की परीक्षा दे रही थी.
दिलीप कुमार राय पेट्रोल पंप पर काम करते थे.
मंगलवार रात को एकाएक दिलीप कुमार के मकान में रखे पेट्रोल में किसी वजह से आग लग गई. देखते ही देखते मामा-भांजी आग की चपेट में आ गए.इस क्रम में दिलीप कुमार की पत्नी भी वहां उपस्थित थी. उन लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और दिलीप कुमार की पत्नी को बचा लिया गया. पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.कांटी थाना के एसएचओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि एक घर में आग लगने की जानकारी पर हम लोग पहुंचे थे. आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा तब तक दो लोगों की मृत्यु हो गई थी. मामले की जांच की जा रही है. पूरे घर में पेट्रोल की गंध आ रही थी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बोला कि एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बोला गया है.अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने बताया एक बड़े और दो छोटे वाहनों के द्वारा आग पर काबू पाया गया है. आग को बुझाने में करीब डेढ़ घंटा लग गया. घटना के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है.