अपराध के खबरें

बिहार के एक DM और SP की दिलचस्प कहानी...IAS दूल्हा और IPS दुल्हन ने जब मंदिर में लिए थे सात फेरे, दिलचस्प है...

संवाद 

बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला और उनकी पत्नी BMP 8 की कमांडेंट नवजोत सिम्मी की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है। इन दोनों IAS और IPS अधिकारी की मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी जिसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गये। फिर यह दोस्ती कब प्यार में बदल गयी पता नहीं चला जिसके बाद डीएम तुषार सिंगला ने आईपीएस नवजोत सिम्मी को जीवनसाथी बना लिया। 

14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन ही सिम्मी तुषार से मिलने बंगाल स्थित उनके दफ्तर में पहुंच गई फिर वही पर दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज किया। जिसके बाद फिर दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचाई। आज हम इन दोनों अधिकारियों की अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा कर रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद आईपीएस नवजोत सिम्मी को बिहार कैडर मिला था जबकि तुषार सिंगला को पश्चिम बंगाल कैडर मिला था। ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई और यह प्यार में तब्दिल हो गया। 

लेकिन पोस्टिंग के बाद दोनों अलग-अलग कैडर में चले गये। जिसके कारण मिलना जुलना भी बंद हो गया और काम में व्यस्त रहने के कारण बातचीत भी कम होने लगी। एक दिन दोनों ने पटना के एक रेस्टोरेंट में मिलने का प्लान बनाया। उसी वक्त दोनों ने शादी का फैसला ले लिया। लेकिन काम का प्रेशर ज्यादा रहने की वजह से दोनों को शादी के लिए समय नहीं मिल रहा था। 

दोनों के लिए छुट्टी लेना भी संभव नहीं था। इसलिए एक दिन खुद नवजोत सिम्मी बिहार से बंगाल पहुंच गयीं। वो दिन 14 फरवरी था उस दिन लोग वैलेंन्टाइन मना रहे थे। सम्मी ने वेलैंन्टाइन डे के ही दिन तुषार सिंगला से शादी करने की बात कही। सिम्मी पश्चिम बंगाल तुषार के दफ्तर पहुंच गई फिर दोनों ने वही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली। जिसके बाद दोनों मंदिर जाकर भी शादी कर ली। आज दोनों अपने इस फैसले से काफी खुश हैं। दोनों अब एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं। वर्तमान में IAS तुषार सिंगला बेगूसराय के DM हैं और IPS नवजोत सिम्मी BMP 8 की कमांडेंट हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live