आईआईटी पटना में हॉस्टल और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा.
1)आईआईटी मद्रास
2) आईआईटी दिल्ली
3) आईआईटी बॉम्बे
4) आईआईटी गुवाहाटी
5) आईआईटी कानपुर
6) आईआईटी खड़गपुर
7) आईआईटी रुड़की
8) आईआईटी धारवाड़
9) आईआईटी रोपड़
10) आईआईटी हैदराबाद
11) आईआईटी इंदौर
12) आईआईटी धनबाद
13) आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी
14) आईआईटी पटना
15) आईआईटी गांधीनगर
16) आईआईटी भुवनेश्वर
17) आईआईटी मंडी
18) आईआईटी जोधपुर
19) आईआईटी तिरुपति
20) आईआईटी भिलाई
21) आईआईटी जम्मू
22) आईआईटी पलक्कड़
23) आईआईटी गोवा
पटना आईआईटी की स्थापना 2008 में हुई है. वर्तमान में पटना (पटना आईआईटी की वेबसाइट के अनुसार) आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर टीएन सिंह हैं. बता दें कि निरंतर आईआईटी पटना से लाखों के पैकेज पर छात्रों का चयन होता है. गूगल, आदि जैसी कई कंपनियों ने यहां के छात्रों को तो करोड़ों तक का पैकेज भी दिया है.बता दें कि आईआईटी में एडमिशन लेना आसान नहीं माना जाता है. जेईई मेन और जेईई एडवांस की परीक्षा पास करने के बाद ही नामाकंन होता है. सबसे जरूरी बात यह है कि जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठने के लिए जेईई मेन क्वालिफाई करना जरूरी होता है. जेईई एडवांस को जेईई मेन से ज्यादा कठिन माना जाता है.