केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को देश का आगामी बजट पेश कर रही हैं. बजट पेश करने से पहले जब निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची तो वे मधुबनी कला वाली साड़ी पहने नजर आई. ये साड़ी उनको बिहार की रहने वाली 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी.दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को इस साड़ी को बजट के दिन पहनने के लिए बोला था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है. जिसपर जदयू सांसद संजय कुमार झा की भी प्रतिक्रिया आई है.JDU सांसद ने बोला कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के लिए मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है उसके लिए मैं पूरे मिथिला और बिहार की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हूं. मैं भी उस समय वित्त मंत्री के साथ था जब मधुबनी में पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी ने उन्हें (निर्मला सीतारमण) साड़ी गिफ्ट की थी. तब वहां पर उपस्थित लोगों ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया था वे बजट पेश करने के दौरान इस साड़ी को पहने.सांसद ने बोला कि निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन कर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है.
इसके लिए उन्हें सभी मिथिला और बिहारवासियों की तरफ से सहृदय धन्यवाद देता हूं.
JDU नेता ने बोला कि दुलारी देवी पिछड़ा समाज से आती है. वित्त मंत्री मधुबनी के सौराठ गांव में गई थी. सौराठ गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी पेंटिंग इंस्टिट्यूट बनाया है. उसी इंस्टिट्यूट केंद्रीय वित्त मंत्री गई थी, वहीं उनको वो साड़ी गिफ्ट की गई थी
वहीं आज पेश हो रहे देश के आम बजट पर बोलते हुए जदयू सांसद संजय कुमार झा ने बोला कि जिस प्रकार से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.