सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सहज तरीका से अवाम के बीच पहुंच रहा है-----स्वर्णिमा



अब जाति आवासीय आय एवं अन्य कार्यों के लिए नही जाना पड़ेगा प्रखंड कार्यालय---प्रिया


 प्रखण्डक्षेत्र के श्रीपुरगाहर पश्चिमी एवं रेबड़ा पंचायत में हुआ आर टी पी एस कार्यालय का उद्घाटन


 राजेश कुमार वर्मा संग धर्मविजय गुप्ता 


                                       समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पश्चिमी एवं रेवड़ा पंचायत में आर०टी० पी० एस० कार्यालय का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, मुखिया शोभा देवी एवं रमेश मांझी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
 उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना सहजता पूर्वक चले इसके लिए दृढ़ संकल्पित है।इसी परिप्रेक्ष्य में आज दोनों पंचायत में आर० टी० पी० एस० कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।इससे आम आवाम को छोटी छोटी कार्यों के लिए दूर नही जाना पड़ेगा।
 उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यहाँ से जाति, आवासीय, आय, वृद्धजन पेंशन,दाखिल खारिज,जन्म प्रमाण पत्र आदि कार्य यहीं से होगा।लोकहित में यह कार्यालय मिल का पत्थर साबित होगा।इस कार्य को सुचारू रूप से चलने हेतु कार्यपालक सहायक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
   इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपना आवेदन पत्र भी कार्यालय में जमा किया। आर० टी० पी० एस० कार्यालय के खुलने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही थी। कार्यक्रम समारोह में कार्यपालक सहायक अमृता कुमारी, अशोक कुमार झा, सूरज साहनी, सुनीता देवी, ब्रजेश कुमार, सुरेश मांझी, बैजनाथ राय, अशोक कुमार मंडल,प्रमोद पौद्दार,शैलेंद्र कुमार सिंह,विश्वजीत कुमार पांडेय आदि उपस्थित शामिल हुए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.