रहिमाबाद पंचायत की कई सड़कों का बुरा - हाल



राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।  ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रहिमाबाद पंचायत की कई सड़क का हाल बुरा बना हुआ है। बताते चलें कि इसी पंचायत के बहेलिया टोला वार्ड संख्या 08 की सड़क का दैनीय हाल मनरेगा की भेट चढ़ चुका है। पुर्व से बना निर्मित सड़क इस सड़क पहले ही बरसात की भेट चढ़ गयी है । पंचायत में मनरेगा कार्य जहाँ मजदूरों से मिट्टी का कार्य करवाना था वहीं मजदूर की जगह जै. सी. बी. (J C B) के द्वारा पुरे वार्ड में सड़क के किनारे का मिट्टी काट कर मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई काम लिया गया। जिस कारण बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखड़ा, शाहपुर बधौनी, कोआरी जाने वाली मुख्य सड़क की ऐसी हालत हो गई है कि किसी भी समय इस सड़क पर अप्रिय घटना घट सकती है। इस सड़क पर पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया एवं किसी भी जन प्रतिनिधि को इस सड़क पर संज्ञान लेने से मतलब नहीं है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.