तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन


 राजेश कुमार वर्मा/रंजीत कुमार

विभूतिपुर /समस्तीपुर, ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैता पोखर भीम अखाड़ा के प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 अक्टूबर 2019 से होगी। कुश्ती का फाइनल मुकाबला 13 अक्टूबर 2019 को होगी। इस कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर , बनारस , गाजियाबाद, मगध, बगहा, खगड़िया , बेगूसराय, हरियाणा, पटना, समस्तीपुर व नेपाल से आए पहलवान अपना करतब दिखाएंगे। बता दें कि हर साल की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर कल्याणपुर पंचायत स्थित ऐतिहासिक भीम अखाड़ा दै ता पोखर के प्रांगण में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उक्त बात की जानकारी कुश्ती कमिटी अध्यक्ष सह विभूतिपुर उप प्रमुख रामनाथ राय ने दी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.