चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष बने मंडल



राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर,मोरवा/समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । विकासशील इंसान पार्टी की ओर से चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बुधवार को जितवारपुर चौथ पंचायत में समस्तीपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक आहूत की गयी।जिसकी अध्यक्षता पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजकुमार सहनी ने किया।उक्त बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रामप्रवेश कुमार मंडल को मनोनीत किया वंही पार्टी के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो खलील रिजवी ने सर्वसम्मति से अजहर अहमद को प्रखंड अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ )के पद पर मनोनीत किया।बैठक को सम्बोधित करते जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने विधानसभा स्तरीय सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनने की अपील किया।मौके पर बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह,अर्जुन सहनी(निषाद विकास संघ के अध्यक्ष), रजनीकांत सिंह,.स्वामी गोविंद भारती, पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.