राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । निदान और वेटलैंड इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 27.09.19, को शहर के मिलन विवाह भवन के सभागार में जिले के पंचायत प्रतिनिधियों और अग्रणी सामजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक निदान के वाटरशेड इंडिया प्रोग्राम के कार्यक्रम प्रबंधक विशाल आनंद की अध्यक्षता में हुई | निदान के तीरथ निषाद ने विषय प्रवेश कराते हुए जल-जीवन हरियाली, जल-संरक्षण, जल संचयन और स्थानीय सरकार के क्षमता निर्माण और उनकी पहचान करने पर विस्तृत चर्चा की |
कार्यक्रम में आगाँ खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के रणवीर सिंह ने “हर घर नल का जल” योजना पर प्रकाश डालते हुए इससे जुड़े हुए वार्ड सचिव एवं “वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति” के सदस्यों के प्रशिक्षण कराने का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया | जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए जिला स्तरीय जल-जीवन हरियाली फोरम के गठन का प्रस्ताव दिया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए वक्ताओं ने कहा की अगली बैठक में फोरम का गठन किया जाएगा | जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा की फोरम सरकार, समाज और जनप्रतिनिधियों के बीच समस्याओं के समाधान के लिए सेतु का कार्य करेगा | इस बैठक में भगवानपुर कमला ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेमंद्र पंडित ने बताया की आगामी 2 अक्तूबर से जलछाजन का कार्य आराम किया जाएगा | मौके पर युवा शौर्य के सचिव दीपक कुमार, एवं सामजिक कार्यकर्ता रानी कुमारी ने भू-जल को बरक़रार रखने के लिए लोगों को वाटर-रिचार्ज करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया | बैठक में पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा आह्वान किया गया | रायपुर पंचायत के सरपंच उपेन्द्र ठाकुर ने देवखाल चौर को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जिला प्रशासन उसे जल से भरने की मांग की | बैठक में जिले के सभी तालाबों एवं कुओं का पुनरुत्थान करते हुए उसके सौंदर्यीकरण करने की मांग सरकार से गई |
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । निदान और वेटलैंड इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 27.09.19, को शहर के मिलन विवाह भवन के सभागार में जिले के पंचायत प्रतिनिधियों और अग्रणी सामजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक निदान के वाटरशेड इंडिया प्रोग्राम के कार्यक्रम प्रबंधक विशाल आनंद की अध्यक्षता में हुई | निदान के तीरथ निषाद ने विषय प्रवेश कराते हुए जल-जीवन हरियाली, जल-संरक्षण, जल संचयन और स्थानीय सरकार के क्षमता निर्माण और उनकी पहचान करने पर विस्तृत चर्चा की |
कार्यक्रम में आगाँ खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के रणवीर सिंह ने “हर घर नल का जल” योजना पर प्रकाश डालते हुए इससे जुड़े हुए वार्ड सचिव एवं “वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति” के सदस्यों के प्रशिक्षण कराने का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया | जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए जिला स्तरीय जल-जीवन हरियाली फोरम के गठन का प्रस्ताव दिया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए वक्ताओं ने कहा की अगली बैठक में फोरम का गठन किया जाएगा | जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा की फोरम सरकार, समाज और जनप्रतिनिधियों के बीच समस्याओं के समाधान के लिए सेतु का कार्य करेगा | इस बैठक में भगवानपुर कमला ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेमंद्र पंडित ने बताया की आगामी 2 अक्तूबर से जलछाजन का कार्य आराम किया जाएगा | मौके पर युवा शौर्य के सचिव दीपक कुमार, एवं सामजिक कार्यकर्ता रानी कुमारी ने भू-जल को बरक़रार रखने के लिए लोगों को वाटर-रिचार्ज करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया | बैठक में पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा आह्वान किया गया | रायपुर पंचायत के सरपंच उपेन्द्र ठाकुर ने देवखाल चौर को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जिला प्रशासन उसे जल से भरने की मांग की | बैठक में जिले के सभी तालाबों एवं कुओं का पुनरुत्थान करते हुए उसके सौंदर्यीकरण करने की मांग सरकार से गई |
