समस्तीपुर शहर के गणेश चौक पर गीता होटल के नीचे अनियंत्रित दूध की ट्रक रात्रि म़े करीब एक बजे दुकान में घुसी दुकान हुआ क्षतिग्रस्त



 राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर के गणेश चौक पर एक दूध टैंक लोरी रात्रि 1 बजे के करीब में गीता होटल के नीचे एक मोबाइल दुकान में घुस गया और ट्रक के परखच्चे उड़ गया और दुकान का सटर भी धंस गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि में तेज बारिश हुआ है जिससे हो सकता है वर्षा में रास्ता साफ नहीं दिखाई दिया होगा और सामने बिजली के पोल पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है शायद उसको बचाते हुए दुकान में घुस गया और मौके से ड्राइवर और खलासी कूदकर अपनी जान बचा लिया है। मौके पर नगर थाना के पुलिस मौजूद थी और किरान की मदद से ट्रक को निकालने की प्रयास कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.