नूरचक से जीरोमाइल 08 किलोमीटर तक किया पैदल मार्च
राजेश कुमार वर्मा संग मो० कैफ
बिस्फी/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नागरिकता संसोधन एनआरसी एवं सीएए बिल के विरुद्ध में समस्त बिस्फी प्रखंड के लोगों ने इफ्तेखार जिलानी की अध्यक्षता में लाखों की संख्या में लोगों ने नूरचक से जीरोमाईल 08 किलोमीटर तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च किया । इस प्रदर्शन में सभी समुदाय के लोग एवं बुद्धिजीवियों छात्र एवं महिलाओं ने प्रदर्शन में भाग लिया । उपस्थित सभी का लोगों का एक ही नारा था । मोदी शाह होश में आओ, आज़ाद मुल्क में ये नहीं चलेगा, मोदी शाह मुर्दाबाद, एनआरसी, सीएए बिल वापस लो के नारों से पूरा जीरोमाइल गूंज उठा । वहीँ जीरोमाइल पहुँच कर सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी । मौके पर इफ़्तेख़ार जिलानी ने कहा की केंद्र सरकार जो बिल लाई है ये देश विरोधी है । इस बिल के जरिये देश की जनता को मुख्य मुद्दा से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया जो की देश को इसकी कोई जरुरत नहीं । देश में मेहगाई चरम पर है सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है । देश के नौजवान युवा बेरोजगार है । सरकार कुछ नहीं कर रही है । सिर्फ हिन्दू - मुस्लिम कर देश के सत्ता पर राज कर रही है । वही उन्होंने कहा की देश में हिन्दू - मुस्लिम - शिख - ईसाई आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहता है । लेेेकिन केंद्र सरकार इस भाईचारे को विभाजन करने में लगी है जो कभी नहीं होगा । ये बिल सरकार को वापस लेना होगा । जब तक सरकार बिल वापस नहीं लेती, विरोध जारी रहेगा । वही उन्होंने कहा दिल्ली में छात्र - छात्राओं पर पुलिस की ओर बर्बरता की गई है मैं इसका घोर निंदा करता हूँ । ये देश की इतिहास में पहलीबार इस तरह का बर्बरता देखा गया है । वही मौके पर भीम आर्मी के दीपक कुमार ने कहा की देश में मोदी सरकार एनआरसी सीएए लेकर भय सा माहौल बना दिया है । ये बिल देश जोड़ने वाला नहीं है । देश को तोड़ने वाला है । सरकार को यह बिल वापस लेना होगा। ये गाँधी जी, अम्बेडकर और अशफाक की विचार धारा से चलेगा सावरकर के नहीं । वही उन्होंने लोगों से कहा की जबतक सरकार बिल वापस नहीं लेती तबतक विरोध जारी रखेंगे । क्यूं की यह सरकार संविधान को बर्बाद कर देगी । सभी को एकजुकता के साथ देश और संविधान को बचाना है । इनकी हिटलर शाही से नही चलेगी ।
मौके पर अम्बर जिलानी, आसिफ जिलानी, डॉ० कसीम फ़ैज़ी, मो0 सालेहीन, गिलमान अहमद , अकरम , अब्दुल हैय, नूर आलम, शिव कुमार पासवान, बिसनुदेव यादव , साकिर हुसैन , नफीस अहमद, फसी अहमद, अरशद नुमानी, बेचन यादव, इम्तियाज़ अहमद, कामिल हुसैन, ज़की अहमद, फैज़ान अहमद , ओबैदुल्लाह, मो0 हीरा, कैफ, मो0 हीरा, मो इरफ़ान, इफ़्तेख़ार जिलानी, महमूद आलम, नूर आलम, मो० कैफ, मो शाहनवाज़, मो० कमरुज़्ज़मां, मो० चाँद, क़ुतबुद्दीन , शाहनवाज़, मश्कूर, इरफान, शहाबुद्दीन, इम्तियाज़ , राकेश मिश्रा, राजेश मिश्रा , शिवा सदाय, ईश्वर पासवान सहित भरी संख्या में लोग उपस्थित रहे । मो० कैफ की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।
