दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29अप्रैल,2020 ) । दरभंगा जिले के जाले प्रखण्ड के क़ाजी बैहरा के रहने वाले का़जी जावेद अनवर कि छोटी बेटी रिमशा जावेद ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा । मासूम रिमशा "जावेद" के रोज़ा रखने से यह पता चलता है कि इस बच्ची के घरों में लोगों को अपने धर्म के प्रति काफी आस्था है । रिमशा जावेद ने कहा हमें रोज़ा रखने में मज़ा आता है । मासूम बच्ची अपने तोतलाती हूई शब्द में ही अल्लाह से दूआ करती है । रिमशा के रोज़ा रखने पर उसके माता पिता के साथ पूरे घर वालों में खुशी की लहर है । इस पावन अवसर पर समस्तीपूर ज़िला के सिनियर पत्रकार एस० एम० जमील, पुर्व प्रत्याशी आर० एन० ए० आर० कॉलेज समस्तीपूर सैयद शहबाज़ रेज़ा, राक़िबूल असअद, नौमान जावेद, शादाब अनवर, अफ्फान जावेद,सैयद बख्तियार निज़ामी, सैयद शमशी निज़ामी, वगैरह ने मुबारक बाद दी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एस०एम०जमील की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment