छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 अप्रैल,20 )।अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन ने सम्पूर्ण लॉक डाउन के बीच मानवता का परिचय देते हुए ज़रूरतमंदो को रक्तदान दे जीवन बचाया जा रहा है।जहां एक निजी अस्पताल से 43 वर्षीय महिला गुंजनलता देवी की हीमोग्लोबिन की कमी हो गयी परिजनों ने लियो क्लब टाउन के उपाध्यक्ष विकास समर आनंद से सम्पर्क किया जिसमे क्लब के सक्रिय सदस्य मोहित कुमार ने रक्तदान दिया,उपध्यक्ष विकास समर ने बताया की इस महामारी मे अगर फिर आवश्यकता पड़ी तो उन्हें ज़रूर दी जाएगी । उक्त मौके पर अध्यक्ष लियो अली अहमद, शुभम कुमार पांडे, राशिद रिज़वी, लायन धीरज सिंह मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पन्नालाल कुमार/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment