ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । ताजपुर प्रखंडान्तर्गत ग्राम पंचायत राज माधोपुर दिघरूआ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है । इस आइसोलेशन सेंटर में 10 व्यक्ति जो बाहर से आए हुए हैं को दिनांक 30 मार्च 2020 से रहने तथा खाने का संपूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायत के माननीय मुखिया श्री रंजीत चौधरी के निजी कोष से किया गया है । इस आइसोलेशन सेंटर मैं देखभाल के लिए कोठिया पीएचसी से डॉक्टर रानी दुर्गावती एवं उनकी टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है इस टीम ने माननीय मुखिया श्री रंजीत चौधरी की उपस्थिति में सभी व्यक्ति की जांच की तथा उनको स्वस्थ होने की पुष्टि की । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment