खानपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 अप्रैल,20 ) ।खानपुर प्रखंड क्षेत्र में सलफास की गोली खाकर एक वृद्ध आदमी ने की आत्महत्या । पुलिस पहुंचकर शव को लिया अपने कब्जे में । मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के कानुबिशनपुर पंचायत के मनवारा चौर स्थित एक मकई के खेत में एक 60 वर्षीय वृद्ध आदमी का शव बरामद हुआ इसकी जानकारी बगल के खेत में मकई काट रहे मजदूर ने लोगों को दी । सूचना पर पहुंचे स्थानीय पूर्व मुखिया, व सरपंच पति ने खानपुर थाना को सूचना दिया । मौके पर दल बल के साथ खानपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव की पहचान कराने में जुट गए तत्पश्चात शव की पहचान जहांगीरपुर पंचायत के कोठिया निवासी रामसागर सहनी उर्फ जग्गू सहनी के रूप में हुई । जब पुलिस ने शव को उलट-पुलट कर देखा तो आदमी के मुंह से पोआईजन का झाग निकल रहा था । शव के पास से पुलिस ने एक सल्फास की बोतल भी बरामद की है । कानूबिशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया व सरपंच पति राजगीर महतो का बताना है कि वृद्ध आदमी ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली है । इस दौरान घटनास्थल पर काफी भीड़ देखी गई पुलिस बना रहा मुख्य दर्शक । पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुऐ अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा सदर अस्पताल समस्तीपुर । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित Published by Rajesh kumar verma
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment