बहेरी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मई,20 ) । दरभंगा जिला के बहेरी थाना के अंतर्गत बघौनी दुर्गा स्थान के समीप एएसआई रविंद्र कुमार के द्वारा दल बल के साथ रोड पर वाहन चेकिंग के साथ ही आप लोगों का चालान कट जाएगा अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले की अपील करते हुऐ लॉकडाउन के नियम का अनुपालन किया जा रहा है। उक्त कार्य में स्काउट गाइड के लड़के रोशन कुमार, मोहम्मद शहादत, मोहम्मद जिसान इत्यादि भी लोगों को समझाया की कोरोना वायरस संक्रमित महामारी से सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से ही इससे छूटकारा पा सकते है । इसलिए आप लोग घर से नहीं निकले घर में रहें सुरक्षित रहें । समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित किया गया । Published by Rajesh kumar verma
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment