मैट्रिक के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट अब  मई  में जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड छह मई यानी कल से ही उत्तर पुस्त‍िकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. जैसा कि बोर्ड ने पहले ही बताया था कि करीब 75 फीसदी कॉपियां चेक हो चुकी हैं. ऐसे में 25 प्रतिशत कॉपियां चेक करने के बाद रिजल्ट जल्द ही घोष‍ित किया जा सकता है.विगत कुछ दिनों पहले  16 अप्रैल को अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि था कि 75 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य हो चुका है. उन्होंने ये जानकारी दी थी कि अगर 3 मई से लॉकडाउन समाप्त होता है तो मूल्यांकन और मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की तैयारी में सिर्फ तीन से चार दिन लगेंगे.

अब उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 6 मई से शुरू हो गया है और अगर मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा हो गया तो 15 मई तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है.  बिहार बोर्ड का दावा है कि 75 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पहले ही हो चुका है. ऐसे में अगर मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ तो इस महीने में ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.