प्रख्यात समाजवादी चिंतक सोनपुर निवासी बाबू लगन देव सिंह (राजा साहब) की जयंती पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों ने दी श्रद्धांजलि .इस अवसर पर बिहार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह स्व.लगन देव बाबू के पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता ओम कुमार सिंह कुंवर दीप कुमार सिंह ,राज नारायण सिंह,अजय सिंह, विपिन सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सोनपुर मुकेश कुमार सिंह, समेत कई लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि बाबू लगन देव सिंह जैसे लोग समाज के लिए आज भी अनुकरणीय है जिन्होंने सामाजिक समरसता के साथ ही साथ समाज के दबे कुचले लोगों को भी मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. इस अवसर पर चकाई के पूर्व विधायक वरिय जदयू नेता सुमित कुमार सिंह ने कहा कि समाज के विकास में बाबू लगन देव सिंह जैसे लोग सदैव याद किए जाएंगे जिन्होंने आजादी की लड़ाई के पहले से ही समाज में समरसता फैलाने का काम किया. आयोजित समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया साथ ही साथ लोगों से कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों के सहायता के लिए आगे आने का भी संकल्प लिया गया.
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment