मोरवा/समस्तीपुर
भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र से ही जगत का उद्धार होगा। ये बातें कहीं व्यासपुर गांव में रविवार को आयोजित रामायण गोष्टी समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने। स्थानीय धर्म प्राण महिला स्वर्गीय सुमित्रा देवी के ब्रह्म लीन होने के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर आयोजित रामायण गोष्टी समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने भगवान श्री राम के महान पिता दशरथ जी के आकस्मिक निधन के बाद अयोध्या की मार्मिक स्थिति और भगवान राम की दारुण व्यथा का विस्तार से वर्णन किया। वक्ताओं ने श्रीरामचरितमानस को कलयुग का कल्पतरू और कामधेनु इह लोक और परलोक दोनों का ही फल देने वाला बतलाया। समारोह को कृष्ण कुमार झा , अंजनी कुमार झा, नंदकिशोर झा, गोपी रमन झा, बाबा बैजू मिश्र आदि ने संबोधित किया।
Published by Amit Kumar