राजद नेत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष नमिता नीरज सिंह ने की 74वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन की

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-बाढ़ विधानसभा की राजद नेत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) नमिता नीरज सिंह ने बाढ़ महिला राजद कार्यालय में 74वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन की। उक्त अवसर पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुमार सुनील कुँवर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज, बाढ़ महिला राजद प्रधान महासचिव मंजू देवी, एससी/एसटी प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव रामजनम पासवान, कई युवा राजद पदाधिकारी समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। नमिता नीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद स्वतंत्रता दिवस के प्रति लोगों में उत्साह चरमोत्कर्ष पर है। इससे हमारी देश के प्रति एकता परिलक्षित होती है। इस अवसर पर नमिता नीरज सिंह ने देश की आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.