रामरतन कुशवाहा हत्याकांड में अनशन पर बैठे उनके परिजन

गोपाल कुमार 
मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - बीते दिनों खुटौना थाना अंतर्गत घोर्मोहना निवासी स्व रामरतन कुशवाहा हत्या मामले में परिजनों ने शुक्रवार को अनिश्चित कालीन अनशन शुरू की है। परिजनों का आरोप है कि फुलपरास एसडीपीओ एवं कैस के अनुसंधानकर्ता मामले की सही जांच नहीं कर रहे है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के चस्मदिह गवाह एवं आसपास के लोगों का सही सही बयान अंकित नहीं किया जा रहा है। पुलिस आरोपित पक्ष के लोगों का बयान दर्ज के हत्याकांड को सरक दुर्घटना में बदलना चाह रही है। अनशन पर मृतक के पुत्र सूचक नवीन कुमार महतो व छोटे - छोटे बच्चे प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी एवं बबीता कुमारी बैठी है। सीता देवी एवं गुलाब चन्द्र महतो ने भी अनशन शुरू किया है। जबकि पुलिस आरोपित के प्रभाव में आकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दरकिनार कर हत्याकांड को सरक दुर्घटना में बदलना चाह रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.