जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे ने मध्य विद्यालय राजनगर के प्रांगण में चल रहे कोरोना टेस्टिंग का जायज़ा लिया

गोपाल कुमार 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी जिले के बड़हरा में 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात यहां कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। सरकार के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले सभी व्यक्तियों का टेस्ट करना अनिवार्य है। जिसके लिए जिला प्रशासन लगातार टेस्ट को बढ़ा रहा है।
जिलाधिकारी ने वहां कार्यरत स्वास्थ विभाग के सभी कर्मियों के कर्मशीलता के लिए प्रशंसा भी की।
प्रखंड प्रशासन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्थानीय मुखिया, सरपंच , जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर कोरोना जांच हेतु सैंपल लेने हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
आमजनों से अपील की जाती है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर तुरंत अपने जिला अंतर्गत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर निःशुल्क कोरोना की जांच कराएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.