मोरवा के जदयू प्रखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष जगत नारायण राय ने प्रखंड प्रशासन से चकपहार, चकसिकंदर, निकसपुर, सोंगर, भिंडी, बसही, मोरवा दक्षिणी, सारंगपुर पश्चिमी, पूर्वी, लरुआ, वनवीरा, एवं इन्द्रवाड़ा पंचायतों के सभी बाढ़ पीड़ितों को अति शीघ्र राहत देने की मांग की है। वीडियो एवं सीओ को दिए गए आवेदन में सर्वेक्षण एवं जांच की प्रक्रिया अतिशीघ्र संपन्न कर, राहत के रूप में खाद्यान्न एवं पशुओं के लिए अविलंब चारा उपलब्ध कराने की मांग की है।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment