बलरामपुर/कटिहार:- भारत सरकार ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चीन के 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। इनमें पबजी जैसा बड़ा गेमिंग एप भी शामिल है जो किशोरों में काफी लोकप्रिय है। उनमें गेमिंग एप पबजी के अलावा बायडू,, लूडो वर्ल्ड, चेस रेस, गेम आफ सुल्तांस जैसे गेमिंग ऐप शामिल है। समाजसेवी जगन्नाथ दास भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है | श्री दास ने कहा की चीनी ऐपों पर यह प्रतिबन्ध बिल्कुल सही और राष्ट्रहित में लिया हुआ फैसला है। फैसला देश में मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के देशवासियों के लिए सेफगार्ड होगा। फिलहाल जिन 118 चीनी मोबाइल एप को बैन किया गया है, उनमें ज्यादातर मोबाइल गेमिंग एप हैं। पिछले कुछ दिनों से सरकार चीनी एप पर बैन के साथ ही भारतीय एप को विकसित और प्रचारित करने मे जुटी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई भारतीय एप की प्रशंसा कर मोबाइल गेम बनाने के लिए भी स्टार्ट अप को प्रेरित कर चुके हैं। हाल के दिनों में प्ले स्टोर पर भी कई भारतीय एप लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे हैं।खासकर अभिभावगण पबजी एप्प बैन होने से खुशी जाहिर की क्योंकि पबजी रोग से जो उनके वेटे को मुक्ति मिल गयी।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment