प्रशिक्षु आईपीएस ने की प्रखंड कार्यालय में बैठक

गोपाल कुमार 

मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड में शुक्रवार को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सुभम आर्या ने प्रखंड से सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सी ओ तथा मनरेगा पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ आलोक कुमार , सी ओ प्रभाष नारायण लाभ, खुटौना, लौकहा, ललमनियां थानाध्यक्ष क्रमशः संतोष कुमार मंडल, धन्नजय कुमार तथा गुलाम सरवर शामिल हुए। बैठक में आईपीएस अधिकारी श्री आर्या ने सीमावर्ती क्षेत्र के अनेक गांव की समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने कहा की सरकार के निर्देशानुसार सीमा क्षेत्र के समस्या को जानना, सुरक्षा सम्बन्धी तस्करी, सीमा पर तैनात एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस समेत सिक्योरिटी संबंधी कामों को देखना है. उन्होंने आगे कहा की बॉर्डर मैनेजमेंट व इंडो - नेपाल ( indo - nepal) संबंध को आपस में कोऑपरेशन करना मुख्य काम है। वे ग्रामीण इलाके में संस्कृती तथा कृषि को बढ़ावा देने के लिए माकूल बतावरण बताते हुए उच्च अधिकारियों समेत सरकार को रिपोर्ट सौंपना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.