सीतामढ़ी।आज देश में बढ़ती बेरोजगारी और गर्त में पहुंची जीडीपी के खिलाफ बथनाहा प्रखंड में हजारों बेरोजगार छात्र - नवजवानों ने हाथो में तकथी लेकर केंद्र के मोदी सरकार और राज्य के नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एनएच 104 को जाम किया "नौकरी कब देंगे सरकार?" यह पूछना है आपसे सरकार।अब मन की बात बंद करे,अब रोजगार की बात करे ,निजीकरण बंद करे,देश को बेचना बंद करेआदि नारे लगाए।मौके पर उपस्थित छात्र संघ अध्यक्ष गौतम कुमार यादव ने मोदी सरकार से मांग किया की वक्त रहते निजीकरण बंद करे और युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करें नहीं तो पूरे देश में क्रांति ला देंगे वहीं छात्र मुकेश ने कहा कि डबल इंजन के सरकार आज देश को बेच युवाओं के जिंदगी नरक बना रही है।चारो तरफ बेरोजगारी,लाचारी और भुखमरी छाई हुई है लेकिन सरकार नींद से सोई हुई है। वरिष्ठ छात्र कन्हैया ठाकुर ने कहा कि यदि सही समय पर एग्जाम नहीं हुआ तो भूख हरताल करेंगे, चिंटू कुमार ने गरजते हुए बिहार दरोगा घोटाला की सीबीआई जांच करे नहीं तो आगे आंदोलन जारी रहेगा। साथ राहुल यादव,संभू यादव,विजय कुमार,विनय कुमार,सुजय,पंकज,राहुल,केशव,राजा,सत्यम,संभू,दीपक,मिथुन,रंभू रंजन,अरुण यादवआदि हजारों छात्रों ने उपस्तिथि रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment