सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बनियापुर में राजद विधायक का चल रहा जनसंपर्क अभियान

अनूप नारायण सिंह 
मशरख।बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में राजद विधायक केदार नाथ सिंह का सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ है इसी के क्रम में आज उन्होंने अपने क्षेत्र के मशरख प्रखंड बनियापुर प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया लोगों से सीधा संवाद किया लोगों की समस्याओं को जाना तथा अपने विधायक फंड से किए गए कार्यों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी दूसरी तरफ विधायक पुत्र ऋतुराज सिंह अधिवक्ता ने युवाओं की टोली के साथ गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना प्रारंभ किया है लोगों को नीतीश सरकार की खामियां तथा विकास कार्यों में किए गए घपले के बारे में बता रहे. इकबाल सिंह ने गांव-गांव में बूथ स्तर तक युवाओं की टीम तैयार की है जो लोगों से संवाद कर रहे हैं लोगों से उनका पक्ष जानना है कि क्षेत्र में क्या-क्या विकास होना चाहिए उनके पिता केदारनाथ सिंह के द्वारा किए गए कार्यों से लोग कितने संतुष्ट हैं उसकी सूची तैयार की जा रही है प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. विधायक केदार नाथ सिंह ने बताया कि उनका पूरे बनियापुर क्षेत्र को परिवारिक रिश्ता है लोगों के सुख-दुख के भागी रहे हैं चुनाव में उम्मीदवार भले वे होते हैं लड़ाई क्षेत्र की जनता है लड़ती है।लोग उनके लिए जनसंपर्क अभियान चलाते हैं विधायक रहने के दौरान भी कभी वे खुद को विधायक नहीं क्षेत्र के लोगों का सेवक समझते हैं जहां कहीं जरूरत होती है वहां खड़े हो जाते हैं सुख-दुख के भागी हैं इस बार के चुनाव भी बनियापुर की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.