मधुबनी के खुटौना में समाज उत्थान समिति के सदस्य ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

गोपाल कुमार 

मधुबनी : - मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के स्थानीय समाज उत्थान समिति सदस्य द्वारा पंचायत के विभिन्न समस्यायों को लेकर आगामी 24 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार कामत तथा उपाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा स्वहहस्ताक्षरित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार को हस्तगत करवाते हुए सात सूत्रीय मांगो को रखा है. जिसमे खुटौना गांधी चौक से प्रखंड कार्यलय तक जाने वाले मुख्य सड़क पर चार चक्का, वाहन, मोटरसाइकिल एवं साइकिल चलाना तो है ही साथ - साथ पैदल चलना भी दुर्लभ है। सड़क अभिलंब पक्कीकरण करवाना, दुर्गा मैदान की चार दिवारी, सड़क किनारे दोनों तरफ पक्का नाला का व्यवस्था तथा धूनीगाछी को पर्यटक स्थल बनाने समेत सात सूत्रीय मांगो को रखा. उन्होंने बीडीओ श्री कुमार को अभिलंब मांगो को पूरा नहीं करने पर आमरण अनशन की बात भी कही

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.