सर्वोदय मंडल ने जयप्रकाश नारायण की 118 वीं जयन्ति मनाई।

विमल किशोर सिंह
 मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी कार्यालय। 12 अक्टूबर 2020सीतामढ़ी/लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के118 वी जयन्ती पर जिला सर्वोदय मंडल सीतामढी के तत्वावधान मे सर्वोदय कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियो तथा समाजसेवियो ने लोकनायक जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित किया तथा 'संपूर्ण क्रांति की प्रासंगिकता' विषय पर एक संगोष्ठी जिला अध्यक्ष डाआनन्द किशोर की अध्यक्षता मे खादी भण्डार प्रागंण सीतामढी मेआयोजित किया गया।
विषय प्रवेश कराते हुए डा आनंद किशोर ने कहा कि आज सता वेलगाम हो गई है जेपी आन्दोलन के मंहगाई, भ्रष्टाचार, वेरोजगारी,कुशिक्षा के अलावे लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने के साथ किसानो तथा श्रमिको के अधिकारो पर हमले हो रहे है।ऐसे वक्त मे जेपी का संपूर्ण क्राति ज्यादा प्रासंगिक बन गया है।
वरिष्ठ वामपंथी नेता केदार शर्मा, तथा राजकिशोर राय ने देश के समक्ष बढती चुनौतियों के खिलाफ नवजवानों से आगे आने की अपील की।वक्ताओ ने कहा कि जेपी के अनुयायियो ने ही सता तथा सरकार से समझौता कर संपूर्ण क्रांति आन्दोलन को कमजोर किया है।संगोष्ठी मे गांधी चितक रामप्रमोद मिश्रा,नगरअध्यक्ष लालबाबू मिश्रा,मंत्री हरिनारायण सिंह,जिला अलपसंख्यक सेल के अध्यक्ष मो मुर्तुजा,नन्द किशोर मंडल,पूर्व प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल,ताराकांत झा,विजय कुमार शुकल, प्रो विनय चौधरी,प्रो अरुण पाठक,मो गयासुद्दीन,संजीव कुमार झा,मृत्युन्जयकुमार,ओमप्रकाश,आफताब अंजूम,प्रो ललन राय,कवि सुरेश लाल कर्ण,खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद,सहित अन्य वक्ताओ ने संगोष्ठी मे कहा कि आज जेपी आन्दोलन ज्यादा प्रासंगिक बन गया है लोगों को गुस्सा करने की जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.