थबोर घाट के पास अनियंत्रित होकर पल्टी ट्रैक्टर, ड्राईवर की घटना स्थल पर ही मौत

कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट। 


बलरामपुर /कटिहार :-प्रखंड के थबोर घाट के नजदीक हुआ है,

मरोलबाधा गाँव निवासी 35 वर्षीय चंदन कुमार दास ट्रकटर लेकर महीशाल की तरफ जा रहा था, लेकिन अपने गांव से मात्र 2.5 से 3 km दूरी थबोर घाट के टर्नइंग के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट गढ्ढे में गिरी, ट्रैक्टर जहां चकनाचूर हो गई वही ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,

 मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है, वही घटना स्थल पर हजारो लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई, घटना के दो घंटे बाद बलरामपुर थाना के अवर निरीक्षक प्रेम चंद्र चौधरी अपने दल बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया, और शव को कब्जे में ले आगे की करवाई शुरू कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.