ढाका विधान सभा से राजद प्रत्याशी के रूप में फैसल रहमान ने दाखिल किया नामांकन

प्रिंस कुमार 

 सिकरहना ढाका अरेराज दर्शन प्रिन्स कुमार | 
ढाका विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी फैसल रहमान ने मंगलवार को दमखम के साथ सिकरहना अनुमंडल में नामांकन पत्र जमा किया। इसके बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ नामांकन पत्र जमा करने ढाका पहुंचे।वहां समर्थकों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। नामांकन के दौरान लोगों में प्रत्याशी के साथ अनुमंडल परिसर में अन्दर जाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। फैसल रहमान ने बताया कि मेरे कार्यकाल में विकास हुआ है ।विकास के नाम पर मै चुनाव लड रहा हूँ । ब्लॉक अंचल में फैली भ्रष्टाचार को दूर करने के साथ सड़क, पुल - पुलिया, बिजली, खेतों में सिंचाई का पानी, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु भरपूर काम किया ।सभी वर्गों के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।मतदाता मालिक मुझे फिर से सेवा का मौका दिया तो मैं अपने अधूरे कामो को पूरा करने का काम करूँगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.