समस्तीपुर के पटोरी डीएसपी ने दिया निर्देश दुर्गा पूजा में नहीं बजेगा डीजे


मोरवा/संवाददाता।

हलई ओपी का सर्वेक्षण करने के दौरान पटोरी डीएसपी ने दिया निर्देश,इस बार के दुर्गा पूजा में भी डीजे बिल्कुल नहीं बजाया जाएगा। यह निर्देश दिया पटोरी डीएसपी विजय कुमार ने रविवार को हलई ओपी का सर्वेक्षण करने के बाद विशेष रूप से निर्देश। डीएसपी पटोरी ने चुनाव आचार संहिता के समय महत्वपूर्ण दुर्गा पूजा महापर्व के आयोजन से पुलिसकर्मियों पर आयी दोहरी जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह से सतर्क एवं सजग रहने का विशेष रूप से निर्देश दिया। आचार संहिता के अनुपालन एवं दुर्गा पूजा के साथ ही शराब माफियाओं पर भी कड़ी निगरानी रखने का आवश्यक रूप से निर्देश दिया। चुनावी कार्य से बढ़े विशेष वर्क लोड एवं दुर्गा पूजा की सक्रियता के पूर्व ही शांति समिति की बैठक का आयोजन कर पूरी तरह से क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को भी सजग कर देने का आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल , लालकृष्ण यादव, रामप्रवेश चौधरी , शंभू नाथ यादव, ब्रह्म देव तुरी, देवेंद्र पासवान, अरुण पासवान ,मनीष कुमार , करण कुमार ,नए प्रशिक्षु दारोगा तथा सभी पुलिसकर्मी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.