भाजपा विधायक के काफिले पर जमकर हुआ पथराव

रोहित कुमार सोनू 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार विधानसभा चुनाव में तूफानी प्रचार अभियान के बीच अब हिंसा की वारदातें भी हो रही हैं। शुक्रवार को गोपालगंज में भाजपा के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सुभाष सिंह की गाड़ी पर शुक्रवार को हमला हुआ। हमले में गाड़ी का शीशा पूरी तरह से टूट गया है। सुभाष सिंह अपनी गाड़ी से थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे।इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. थावे थाना के अलावा तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. उधर, नाराज विधायक ने विरोधियों पर साजिश के तहत हमला कराने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में विधायक की ओर से थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.बीजेपी के एक विधायक की चुनावी प्रचार के दौरान उन पर पत्थरबाजी की गई दरअसल बीजेपी विधायक प्रत्याशी सुभाष सिंह की गाड़ी पर चुनाव प्रचार के दौरान पथराव किया गया जिसमें विधायक की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि विधायक जी चुनाव प्रचार के लिए थावे के हरदिया पहुंचे थे जहां पर विवाद के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके गाड़ी पर पथराव कर दिया जिसके बाद विधायक जी के गारी किसी से टूट गए हालांकि पथराव में किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.