तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व जिले में वाईपीएल क्रिकेट लीग का आयोजन कराने वाले पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह का जबरदस्त क्रेज तरैया मतदाताओं के बीच देखने को मिल रहा है अपने बड़े पिता प्रभुनाथ सिंह व पिता दीनानाथ सिंह के लिए अपनी चुनावी सभाओं में युवराज सुधीर सिंह न्याय भी मांग रहे हैं लोगों से सवाल करते हैं कि आम आदमी पर सवाल उठाना लोगों की सेवा करना मान स्वाभिमान की लड़ाई लड़ना क्या गलत है उनके पिता और बड़े पिता ने लड़ाई लड़ी और झूठे मुकदमे में उन्हें जेल में डाल दिया गया संकट की इस घड़ी में तरैया के लोगों से जन समर्थन मांग रहे हैं गांव गांव में उनके लिए युवाओं की कमेटियां गठित हो गई युवराज सुधीर सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के होश उड़े हुए है। चुनावी सर्वेक्षणों में भी तरैया में चौंकाने वाले परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है क्षेत्र में युवराज सिंह के समर्थक उनके चुनाव चिन्ह का इंतजार कर रहे हैं जो 19 अक्टूबर को प्राप्त होगा इस बीच युवराज सिंह का जनसंपर्क अभियान पूरे विधानसभा क्षेत्र में जारी है.कल उन्होंने भोरहा पंचायत में जनसंपर्क किया उसके पहले वे नारायणपुर पंचायत में थे इसुआपुर प्रखंड के प्रत्येक गांव में युवराज सुधीर सिंह पहुंच चुके हैं साथ ही साथ उन्होंने अपने समर्थकों का बूथ वाइज कमेटी भी बना दिया है। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि तरैया में अब वे अपना प्रतिद्वंदी किसी को नहीं मानते उन्हें तो सभी जाति सभी धर्म सभी वर्ग का अपार जनसमर्थन मिल रहा है उनकी लड़ाई तरैया की महान व जागरूक जनता लड़ रही है तरैया के अभिभावक लड़ रहे हैं वह तो चेहरा मात्र है। तरैया के लोग किसी के झांसे में नहीं आने वाले उन्हें पता है कि किसके जीतने से उनका स्वाभिमान जिंदा रहेगा
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment