ताजपुर थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर की शाम अपराधियों के गोली के शिकार सीएसपी संचालक मृतक जीतेंद्र गिरी के गांव ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर जाकर उनके परिजनों से मिलकर भाकपा माले की टीम के सदस्य प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने घटना की निंदा करते हुए परिजनों को सांत्वना देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है,मृतक के दरबाजे पर पहुंचे ग्रामीण, संबंधी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गत रात्री करीब 1 बजे तक एनएच- 28 जाम के बाद कारबाई का आश्वासन देकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव समस्तीपुर से सोंगर आते ही संपूर्ण क्षेत्र में आक्रोश एवं क्रंदन से भर गया,मृतक की माँ अहिल्या देवी, पत्नी सुनीता देवी सहित संपूर्ण परिवार का रो-रोकर रोकर बुरा हाल है,अपने लाल के खोने के गम में बार-बार दांती लग रहा है,हत्याकांड से पुलिस के खिलाफ फैले आक्रोश के बीच मृतक के घर सोंगर के वार्ड नंबर-5 के गाछबन्नी में जीतेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया, पिता मुकेश गिरी ने मुखाग्नि दिया मौके पर कई दलिए नेता के साथ, गणमान्य लोग मौजूद थे, सभी ने एक स्वर में हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी कर पीड़ित के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग जल्द से जल्द की है !
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment