चकबहाउद्दीन पंचायत के युवा समाजसेवी कन्हैया शर्मा ने सैकड़ों ज़रूरतमंद लोगों के बीच किया कम्बल वितरण

तुफैल अहमद (वरिष्ठ संवाददाता) मिथिला हिन्दी न्यूज़ दलसिंहसराय/समस्तीपुर। 

   मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - दलसिंहसराय प्रखंड के चकबहाउद्दीन पंचायत अंतर्गत सिजौली गॉव के युवा समाजसेवी कन्हैया शर्मा ने अपनी निजी कोष से गॉव के सैकड़ों ज़रूरतमंद महिलाओं व पुरुषों के बीच कम्बल का वितरण किया। उनके द्वारा किये गए इस उत्कृष्ट कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
 
इस संबंध में बताया कि शुरू से ही मेरी यह सोच रही है कि मैं ज़रूरतमंदो, बेसहारा, गरीब लोगों की मदद करता रहूँ। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि जहाँ हर समाज में इस तरह के ज़रूरतमंद, बेसहारा, गरीब लोग होते हैं वहीं सुखी सम्पन्न लोग भी हुआ करते हैं उन्हें चाहिए कि ऐसे ज़रूरतमंदों की हमेशा किसी न किसी रूप में मदद किया करें तभी जाकर समाज का भला हो सकता है। इस मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.