प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेता अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में मिठाइयां बांटी

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया गया अगले सुबह भाजपा पश्चिमी मंडल कार्यकर्ताओं के साथ में कुमार सिंह ने शिव मंदिर में हवन पूजन करके ईश्वर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की तत्पश्चात क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रम आयोजित करके गरीब लोगों के बीच फल और मिठाइयां बांटी गई तथा जगह-जगह चलाए जा रहे टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण अभय कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत आम आदमी के बीच में जाकर देश के प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत सोनपुर विधानसभा में दर्जनों जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा आम लोगों के बीच में देश के सचिव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म उत्सव मनाया गया उन्होंने कहा कि देश में लंबे अरसे के बाद एक ऐसे व्यक्तित्व और कृतित्व वाले हाथों में देश की कमान है जिसमें देश सुरक्षित है देश तमाम क्षेत्रों में आगे की ओर अग्रसर है उन्होंने कहा कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम आदमी को जागरूक कर रहे हैं तथा सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को कैसे मिले इसके लिए उनके नेतृत्व में सतत कार्यशील है उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित सबलपुर इलाके में भी लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के अवसर पर किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.