कड़ी पत्ता बताकर अमेजन पर ऑनलाइन बेचा जा रहा गांजा! NCB कर सकती है मामले की जांच

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- चौकाने वाली खबर आ रही है पुलिस को अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन  द्वारा ऑनलाइन मेरिजुआना यानी गांजा तस्करी  के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 किलो गांजा जब्त किया है. आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में जानकारी मिली कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अभी तक करीब एक टन मेरिजुआना की तस्करी की जा चुकी है. ये लोग कड़ी पत्ता का टैग लगाकर गांजे की तस्करी करते थे। अमेजन को तस्करी का जरिया बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अमेजन को गांजा तस्करी का जरिया बना लिया था इसके लिए संबंधितों को 66.66 फीसदी कमीशन दिया जाता था।भिंड में पुलिस ने शहर के गोहद चौराहा क्षेत्र के नेशनल हाइवे किनारे के एक ढाबे पर शनिवार की शाम पुलिस ने छापेमारी करते हुए गांजे की ऑनलाइन तस्करी के कारोबार का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों सूरज और पिंटू को गिरफ्तार कर 20 किलो गांजे के साथ कंपनी के पैकिंग डिब्बे, रैपर और बारकोड आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर हरिद्वार से गांजा तस्करी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम मुकुल जायसवाल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.