मुजफ्फरपुर में सिरफिरे युवक की करतूत, 24 से बिजली के टावर पर चढ़ा, कर रहे ये मांग

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :-  इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां बारमतपुर में 1.32 लाख बिजली के ट्रांसमिशन टावर पर एक युवक पिछले एक दिन से चढ़ा हुआ है।जानकारी के मुताबिक ट्रांसमिशन टावर पर एक युवक पिछले 18 घंटे से चढ़ा हुआ है। उसके द्वारा लगातार मिठाई और मोबाइल की मांग की जा रही है। लोगों के द्वारा उसकी मांग को भी पूरा किया जा रहा है। बावजूद इसके भी वह टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस, बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा भी युवक को टावर से उतारने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नहीं हुए।लोगों के मुताबिक आज सुबह चार बजे युवक नीचे उतरा था. जैसे ही कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े वह फिर से ऊपर चढ़ गया. पुलिस के ने बताया कि युवक को नीचे उतारने की कोशिश जारी है. आसपास के लोगों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.