मिथिला हिन्दी न्यूज :- चैनल जीगंगा के बहुचर्चित टेलीविजन धारावाहिक श्यामतुलसी में अभिनेता अमिय कश्यप ने पचास एपिसोड में अभिनय कर एक नई उपलब्धि हासिल की है।चंदा क्रिएशन एवम अतुल्यम फिल्म्स के बैनर तले बने इस धारावाहिक को देशभर के उत्तर भारतीय लोगों ने बेहद पसंद किया है।पिछले चार महीने से टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे इस धारावाहिक में बेगूसराय के मंसूरचक से जुड़े अमिय कश्यप ने वाचस्पति मिश्रा की प्रमुख भूमिका निभाकर दर्शकों के बीच एक विशिष्ट पहचान कायम की है।प्रसिद्ध फिल्मकार रामानंद सागर की पौत्री एवम चर्चित धारावाहिक निर्मात्री मीनाक्षी सागर और विजय यादव व संजय यादव ने इस धारावाहिक का निर्माण किया है।इसके लेखक बिहार के ही मुजफ्फरपुर से जुड़े नवीन झा एवम निर्देशक चेतन शर्मा हैं जबकि कैमरामैन के दायित्व का निर्वहन धर्मेंद्र विश्वास ने निभाया है।धारावाहिक की कहानी गाँव के साधारण परिवार की लड़की श्यामा के इर्द गिर्द घूमती रहती है जिसके साँवले रंग होने के कारण कई सामाजिक पारिवारिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।अमिय कश्यप के अलावे मनु कृष्ण, अलीशा शर्मा,गौरव झा,स्वीटी दत्तानि,पूनम मौर्या,राजेश रमन राय,अन्नू मौर्या, नेहा तिवारी, रीना मौर्या, दिलीप कुमार, शिवम सिंह, नीतू मौर्या,आशीष झा,बसंत शर्मा, नेहा झा आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं।धारावाहिक की शूटिंग गुजरात के आनंद शहर में जारी है।बताते चलें कि दर्जनों हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता अमिय कश्यप पहली बार छोटे पर्दे पर प्रमुख भूमिका में दर्शकों के बीच आये।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
إرسال تعليق