जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर प्रमुख तक के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें शेड्यूल

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार निर्वाचन आयोग ने हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद ही उप मुखिया, उप सरपंच, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख का शनिवार को ऐलान कर दिया है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने सभी जनपदों के जिलाधिकारी को पत्र जारी कर दिया है। आयोग ने इस चुनाव को लेकर सभी ज़िलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं।हाल ही में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराये गए हैं। आखिरी चरण में 12 दिसंबर को मतदान हुआ था और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए गए थे। अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत समिति प्रमुख, उप मुखिया और उप सरपंच के चुनाव की डेट एनाउंस कर दी है।

एक नजर में चुनाव कार्यक्रम

पद का नाम सूचना की अंतिम तिथि चुनाव कराने की अंतिम तिथि

उप मुखिया व उप सरपंच - 20 दिसंबर तक- 24 से 31 दिसंबर

पंचायत समिति प्रमुख- 19 दिसंबर तक- 27 दिसंबर से तीन जनवरी तक

जिला प. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष 19 दिसंबर तक- 27 दिसंबर से तीन जनवरी तक

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.