कटिहार में पिछले छह माह से बकाया का उन सभी का लाइन भी कटा जा रहा है

जगन्नाथ दास 

बलरामपुर/ कटिहार:-बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल की वसूली हेतु सख्त करवाई शुरू कर दी गई है, वकाये की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत वैसे उपभोक्ता जो पिछले छह माह से अथवा अभी तक एक बार भी पेमेंट नही किए है, उन सभी का लाइन भी कटा जा रहा है, इस कड़ी में सहायक विद्युत अभियंता बारसोई व कनीय विद्युत अभियंता बलरामपुर द्वारा डिसनेक्शन टीम तैयार किया गया है, जो प्रतिदिन अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के परिसर का लाइन काटा जा रहा है, अभी तक 214 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है, 
 लगभग 13000 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है जो 0 से 10यू बीनिट खपत कर रहे है , वैसे उपभोक्ताओं के परिसर व मीटर की निरीक्षण भी की जा रही है, अगर मीटर में किसी तरह की छेड़खानी हुई प्रतीत होती है तो उनके विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज कर करवाई भी की जा रही है.....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.