मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बार आ रही है रेलवे के द्वारा जहां हाजीपुर - बछवारा दोहरीकरण के कारण बीच निर्माण कार्य जोरों पर है। तीन स्टेशन के मध्य सिंगनल, ट्रेक लिंकिग व क्रासिंग प्वाइंट अन्य तकनीकी का अंतिम रूप देने के लिए 21 मार्च से 24 मार्च नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य चलेगा। इसको लेकर पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। निर्माण कार्य को लेकर 3 दिनों तक मुजफ्फरपुर से हाजीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 24 मार्च को गाड़ी संख्या 0 52 53 मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र मेमो स्पेशल एवं 15 549/ 15 550 जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी वहीं 0 5266 पाटलिपुत्र से दरभंगा मेमो स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र मुजफ्फरपुर के बीच रद्द रहेगी।