अपराध के खबरें

यह जीते तो बदल जाएगा राजनीति का इतिहास

अनूप नारायण सिंह 
अगर आपको लगता हो कि राजनीति में सिर्फ बाहुबली धनबली और विरासत की राजनीति करने वाले लोग हैं सफल हो जा सकते हैं तो इस परिकल्पना से परे भी एक उम्मीदवार सारण स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं नाम है संजय सिंह काफी पढ़े लिखे हैं छपरा जिले के ही मसरख थाना के चारीहारा गांव के रहने वाले है। शुगर केन इंडस्ट्री में देश का जाना पहचाना नाम है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सेमिनार ओं में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं 2020 के विधानसभा चुनाव में औद्योगिक क्रांति के नारे के साथ छपरा जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से पप्पू यादव की पार्टी जाप से चुनाव लड़ चुके है। बेरोजगारी पलायन और शिक्षा जैसे बुनियादी चीजों को लेकर विगत 2 वर्षों से शासन की सियासत में एक नए बदलाव की ओर आवाज कर चुके मढ़ौरा चीनी मिल को पुनर्जीवित करने के लिए दिल्ली से लेकर पटना एक किए हुए है वे चाहते हैं कि सरकार इस बंद हो चुकी चीनी मिल का प्रबंधन उनके हाथ में दे तो वे पूजीपतियों को लाकर इस चीनी मिल को चालू करवाएं। जिले में युवा क्रांति और औद्योगिक क्रांति का कमाल था मैं संजय सिंह युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की दिशा में भी कारगर पहल कर रहे हैं जिन छात्रों के पास उच्चतर डिग्रियां है टेक्निकल डिग्री है उन्हें अपने पहुंच और पहचान के दम पर देश के विभिन्न बड़े औद्योगिक घरानों में नौकरियां भी दिलवा रहे हैं। स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट से चुनाव का श्री गणेश कर चुके संजय सिंह ने घोषणा की है कि वह पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे उन्हें उन्हें जनप्रतिनिधियों का वोट चाहिए जो सागर में बदलाव लाना चाहते हैं विनोद के दम पर वोट नहीं लेना चाहते बल्कि लोगों की अंतरात्मा की आवाज के दम पर सूट लेना चाहते हैं वे चाहते हैं कि स्वच्छ छवि के लोग जीत कर जाएंगे तो विकास होगा उनकी सबसे बड़ी नजर इस बार जीते पढ़े-लिखे युवा जन प्रतिनिधियों पर है जो उनके साथ है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live