अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जश्न ए टीका कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

संवाद 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टाउन हॉल में जश्न ए टीका कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया।जिसमें कोविड 19 टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक-एक एएनएम को प्रशस्ति पत्र और एक-एक शिल्ड दिया गया। 
      टीकाकरण में उत्कृष्ट आच्छादन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हायाघाट एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड दिया गया। अच्छे मैनेजमेंट के लिए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बहेड़ी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सदर एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुशेश्वरस्थान को पुरुष्कृत किया गया। 
      कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र,एसीएमओ डॉ. सुधांशु शेखर झा, डीएमओ डॉ. जेपी महतो, डीसीओ डॉ. सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने किया।
      स्टेटआरआई कंसल्टेंट विभीषण झा, डीपीएम हेल्थ डॉ.विशाल सिंह, यूनिसेफ एसएमसी शशि कांत सिंह और एसएमसी ओंकार चन्द, चाई के सत्य प्रकाश चंचल, वीसीसीएम पंकज कुमार ने महिला दिवस पर अपने अपने विचार प्रकट किए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.