मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार का 39 वां जिला मिलने वाला है यह बातें नीतीश कुमार ने रविवार को अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ पहुंचे काफी भावुक हो गए हैं इस दौरान उन्होंने पुरानी बातों को याद किया उन्होंने कहा कि जब मैं सांसद विधायक था यहां बार-बार आता जाता था घूमता था लोगों से मिलता था। इस बीच तुम को याद दिला दिया गया कि बात जिला बनना है फिर मुख्यमंत्री ने सर्वाधिक रूप से यह ऐलान कर दिया कि घबराना नहीं है बात जिला बनेगा अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कैबिनेट बैठक में बाढ़ को जिला घोषित कर दिया जाएगा। बाद के साथ-साथ पुपरी को जिला घोषित किया जा सकता है।