हिसुआ (नवादा ):हिसुआ थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र के चितरघट्टी पंचायत के राजा बिगहा में चल रहे अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दो सौ लीटर तैयार महुआ शराब समेत अर्ध निर्मित दर्जनों ब्लाडर जावा महुआ को घटना स्थल पर ही नष्ट किया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसबल के सहयोग से सोमवार की सुबह छापेमारी की गई। चित्रघट्टी में पैमाने पर कारोबार चल रहा था जिसके गुप्त सूचना पर कारवाई की गई।उन्होंने बताया छापेमारी में किसी भी कारोबारी का गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।शायद छापेमारी की भनक उन्हे लग गया और वे भाग निकले। वहां दो शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया एवं छापेमारी के दौरान स्थल से शराब निर्माण का सारा उपकरण जब्त कर हिसुआ थाना लाया गया।कारोबारी की पहचान नहीं हो सकी है।इसकी जांच किया जा रहा है।
जब्त शराब उपकरण :