मिथिला हिन्दी न्यूज ।बिहार कैडर के लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के मार्गदर्शन में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें पूरे बिहार से करीब 30000 से अधिक की संख्या में स्वैच्छिक सद्स्य जुड़ चुके हैं एवं अपने अपने कार्यक्षेत्र के माध्यम से अपनी मातृभूमि के उज्जवल भविष्य हेतु आंशिक एवं पूर्ण रूप से समाज हित में योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में कल 28 मई को विकास वैभव एवं अन्य प्रतिष्ठित उद्यमियों की गरिमामयी उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता की गई । जिसका उद्देश्य आगामी 05 जून को वैश्विक बिहारी उद्यमी सम्मेलन के रूप में इसी होटल में होनेवाले कार्यक्रम वाइब्रेंट बिहार - 2022 को लेकर आवश्यक जानकारी आपसे साझा करना है। इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में आईपीएस श्री विकास वैभव जी विशेष सचिव बिहार सरकार, लेट्स इन्सपायर बिहार के कॉर्डिनेटर श्री राहुल कुमार सिंह, श्री मोहन कुमार झा टेक्निकल डायरेक्टर डी एम मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, बड़ोदरा गुजरात। श्री राकेश कुमार झा एम डी ओमान कंस्ट्रक्शन, कैप्टन राजेश डायरेक्टर सुपर मेड गुजरात, डॉ प्रीति बाला जी, गार्गी चैप्टर लेट्स इन्सपायर बिहार। लेटस इंस्पायर्ड बिहार से जुड़े गौरव राज अभिनंदन यादव अनूप नारायण सिंह कुमार राहुल विकास शाही श्रयम नारायण गांधी जी समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
إرسال تعليق