पूर्णिया से महागठबंधन का कौन होगा मुखौटा? संतोष और पप्पू की दावेदारी से I.N.D.I.A की बढ़ी परेशानी


संवाद 

आने वाले लोकसभा 2024 (Lok Sabha 2024) के मद्देनजर पूर्णिया हॉट सीट बना हुआ है. यहां की लड़ाई 'इंडिया' गठबंधन बनाम एनडीए की नहीं रही, बल्कि 'इंडिया' गठबंधन में खुद की उम्मीदवारी पर टिक गई है. यहां से वर्तमान जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा खुद को 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में ताल ठोककर पेश कर रहे हैं. जबकि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने खुले मंच से पूर्णिया से चुनाव लड़ने की ऐलान कर दी है. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने खुद को 'इंडिया' गठबंधन का उम्मीदवार भी बताया है. ऐसे में पूर्णिया सीट की राजनीति दिलचस्प नजर आ रही है. हालांकि पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी अभी तक 'इंडिया' गठबंधन का भाग नहीं है, लेकिन पप्पू यादव साफ तौर पर खुद को गठबंधन का भाग बता रहे हैं. इधर वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा भी डंके की चोट पर बोल रहे हैं कि पूर्णिया में 'इंडिया' गठबंधन का उम्मीदवार संतोष कुशवाहा था और रहेगा, किसी भी भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है.

इन दिनों पूर्णिया की राजनीति में सियासी उठा पटक अपने चरम पर है. 

यहां वर्तमान सांसद और पूर्व सांसद में उम्मीदवारी को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव निरंतर पूर्णिया में जन सभा और कार्यकर्त्ता सम्मेलन कर रहे हैं. दूसरे दलों से निकलकर लोग भी जन अधिकार पार्टी से जुड़ रहे हैं. पप्पू यादव ने जन सभा में पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दिया है. निरंतर सम्मेलनों में खुद को 'इंडिया' गठबंधन से अलग नहीं मानने का दावा कर रहे हैं. खुद को गठबंधन का उम्मीदवार भी घोषित कर चुके हैं. पप्पू यादव का दावा है कि देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में वो गठबंधन के साथ हैं । और गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे.इधर जेडीयू से वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा भी खुद की उम्मीदवारी पर ताल ठोककर दावा कर कर रहे हैं. सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के जरिए से साफ शब्दों में बोला है कि संतोष कुमार 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार थे और रहेंगे. किसी भ्रम में पड़ने की जरुरत नहीं है. संतोष कुशवाहा ने ताना मारते हुए बोला कि कुछ लोग बंद कमरे में अपने से ही सरकार बना लेते हैं और सरकार गिरा देते हैं. गठबंधन बना लेते हैं और तोड़ देते हैं, यहां तक की उम्मीदवार भी तय लर देते हैं. ऐसे लोग पैसे की लालच में भ्रम फैला रहे हैं, इस भ्रम में न रहे. पप्पू यादव द्वारा दावेदारी पेश किए जाने की बात पर सांसद ने बोला कि जिसे जो बोलना है बोलने दीजिए. 2 बार पूर्णिया की जनता ने चुन कर भेजा है, तीसरी बार भी पूर्णिया से जेडीयू के उम्मीदवार हम ही होंगे. जनता ने 2014 में मोदी लहर में हमें चुना था.गौरतलब है कि पूर्णिया में वर्ष 2014 और 2019 में जेडीयू के टिकट से संतोष कुशवाहा चुनाव जीतकर संसद आए हैं. 2024 में भी खुद की दावेदारी मजबूत मान रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पप्पू यादव पूर्णिया से तीन बार सांसद रह चुके हैं. 2015 में जन अधिकार पार्टी बनाई. और बता दे कि इस बार गठबंधन के उम्मीदवार होने का दावा कर रहे हैं. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.